- Hindi News
- भारत
- शिवपुरी में बड़ा हादसा: स्कूली वैन पुलिया से गिरी, 14 बच्चे और शिक्षिका घायल
शिवपुरी में बड़ा हादसा: स्कूली वैन पुलिया से गिरी, 14 बच्चे और शिक्षिका घायल

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। प्रथा विद्यापीठ स्कूल बैराड़ की स्कूली वैन (टाटा सूमो) अचानक पुलिया से नीचे गिर गई, जिसमें सवार 14 बच्चे और एक शिक्षिका घायल हो गए। हादसा पोहरी-बैराड़ रोड पर हुआ।
इस दुर्घटना में घायल बच्चों में से कार्तिक जाटव (9 वर्ष) की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे ग्वालियर रेफर किया गया। घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने बच्चों का हालचाल जाना।
घायल बच्चों के नाम
घटना में घायल बच्चों में रिया (6), कृष्णा (14), विनायक (6), दिव्यांश (11), कार्तिक (9), शेंकी (12), श्रृष्टि (8), राज (6), हेमंत (12), सौम्या (7), योगेंद्र (12), मोहनी (11), आयुष्मान (5) शामिल हैं। इसके अलावा शिक्षिका सिंकी ओझा (19) और स्कूल संचालक का भाई ब्रजेश जाटव भी घायल हुए।
लापरवाही पर कार्रवाई
जांच में सामने आया कि हादसे के समय जीप का नियमित ड्राइवर मौजूद था, लेकिन स्कूल संचालक दीवान जाटव ने खुद वाहन चलाया। दरअसल, उनकी बाइक पंक्चर हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने ड्राइवर को हटाकर खुद जीप चला ली। पुलिस ने लापरवाही बरतने पर स्कूल संचालक दीवान जाटव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।