Ballia News : छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए 31 अगस्त अंतिम तिथि

बलिया। वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूर्वदशम् (कक्षा 9-10) और दशमोत्तर (कक्षा 11-12) छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने बताया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर विद्यालयों को छात्रों की मास्टर डाटाबेस प्रोफाइल और सीट लॉक कर ऑनलाइन आवेदन अग्रसारित करना अनिवार्य है।

2 अक्टूबर को होगा छात्रवृत्ति वितरण

अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती (02 अक्टूबर 2025) पर छात्रवृत्ति वितरण सुनिश्चित किया जाना है। इसके लिए आवश्यक है कि सभी संस्थान समय रहते छात्रों का डेटा रिसीव, वेरीफाई कर 31 अगस्त तक अग्रसारित करें।

यह भी पढ़े - Varanasi News: दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

उन्होंने अपील की है कि विद्यालय और छात्र समय पर प्रक्रिया पूरी करें ताकि किसी भी पात्र छात्र को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित न होना पड़े।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.