- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- संत कबीर नगर
- नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, अपहृता बरामद
नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, अपहृता बरामद

संत कबीर नगर। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला अपराधों की रोकथाम और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना बखिरा क्षेत्र में नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं अपहृता को भी सकुशल बरामद कर लिया गया।
थाना बखिरा पुलिस के अनुसार, दिनांक 12 अगस्त 2025 को पीड़िता की मां ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग पुत्री को जयकरन उर्फ सन्नू पुत्र कृष्णचन्द साहनी निवासी झुंगिया थाना बखिरा बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
आज दिनांक 22 अगस्त 2025 को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर झुंगिया मोड़ के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। साथ ही अपहृता को भी सकुशल बरामद कर परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला एवं बाल अपराधों के मामलों में त्वरित कार्रवाई ही पुलिस की प्राथमिकता है और मिशन शक्ति अभियान के तहत ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।