- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- Bareilly News: फर्जीवाड़े से पासपोर्ट बनवाकर विदेश यात्राएं करने वाली तीन बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्त...
Bareilly News: फर्जीवाड़े से पासपोर्ट बनवाकर विदेश यात्राएं करने वाली तीन बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार

बरेली। जिले में फर्जीवाड़े का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेमनगर क्षेत्र में अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला ने न केवल फर्जी दस्तावेजों के सहारे दो पासपोर्ट बनवा लिए, बल्कि इन पासपोर्टों से कई बार विदेश यात्राएं भी कीं। पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर महिला और उसकी दो बहनों को गिरफ्तार कर लिया है।
दो पासपोर्ट और विदेशी दौरे
इन्हीं फर्जी पासपोर्टों का इस्तेमाल कर मुनारा बी ने बांग्लादेश, दुबई और खाड़ी देशों की कई यात्राएं कीं। यहां तक कि पासपोर्ट की वैधता समाप्त होने पर उसने कुवैत स्थित भारतीय दूतावास से भी फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया।
बहनों का भी हाथ
प्रेमनगर पुलिस को मिली गुप्त सूचना में खुलासा हुआ कि इस पूरे फर्जीवाड़े में मुनारा बी की बहनों—सायरा बानो और तसलीमा, निवासी मोहल्ला कस्बा बाजार (थाना हाफिजगंज)—का भी पूरा सहयोग था। तीनों बहनों को धोखाधड़ी और कूटरचना के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
बानखाना चौकी प्रभारी वीरेश भारद्वाज की तहरीर पर प्रेमनगर थाने में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस और खुफिया एजेंसियां तीनों से गहन पूछताछ कर रही हैं।