Azamgarh News : STF एनकाउंटर में एक लाख का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया ढेर

आजमगढ़। यूपी एसटीएफ को शनिवार तड़के बड़ी सफलता मिली, जब जहानागंज थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया मारा गया। शंकर 2011 से फरार था और लगातार लूट, अपहरण और हत्या जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देता आ रहा था।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश में शंकर को गोली लगी और वह ढेर हो गया। मौके से पुलिस ने एक कार्बाइन, एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: शौच गई महिला से छेड़छाड़, विरोध पर धमकाकर भागे आरोपी, मुकदमा दर्ज

कई मामलों में वांछित था शंकर

शंकर कनौजिया, रौनापार थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव का निवासी था। वह हत्या कर पिकअप लूटने के मामले में फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार शंकर के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और लूट जैसे कुल नौ संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। लंबे समय से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.