कोलकाता–गाजीपुर सिटी–कोलकाता एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों की रेक संरचना बदलेगी, रेलवे ने जारी की नई सूची

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं परिचालिनिक सुगमता के लिए गाड़ी संख्या  13137/13738 कोलकाता-आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13121/13122 कोलकाता-गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस, 22323/22324 कोलकाता-गाजीपुर सिटी़-कोलकाता एक्सप्रेस गाड़ियों का मानकीकरण किया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि मानकीकरण के फलस्वरूप इन गाड़ियों की रेक संरचना में परिवर्तन किया होगा।

गाड़ी संख्या 13137/13738 कोलकाता-आजमगढ़-कोलकाता में कोलकाता से 09 फरवरी, 2026 तथा आजमगढ़ से 10 फरवरी, 2026 से संशोधित संरचना के अनुसार शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, एलएसएलआरडी का 01 तथा जनरेटर सह लगेजयान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़े - नीलिमा श्रीवास्तव हत्याकांड: एक माह पहले रची गई थी साजिश, सिटी मजिस्ट्रेट के दो नौकर और पुजारी गिरफ्तार

गाड़ी संख्या 13121/13122 कोलकाता-गाजीपुर सिटी़-कोलकाता में कोलकाता से 08 फरवरी, 2026 से तथा गाजीपुर सिटी से 09 फरवरी, 2026 से संशोधित संरचना के अनुसार शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, एलएसएलआरडी का 01 तथा जनरेटर सह लगेजयान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

गाड़ी संख्या  22323/22324 कोलकाता-गाजीपुर सिटी़-कोलकाता में कोलकाता से 12 फरवरी, 2026 से तथा गाजीपुर सिटी से 13 फरवरी, 2026 से संशोधित संरचना के अनुसार शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, एलएसएलआरडी का 01 तथा जनरेटर सह लगेजयान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

खबरें और भी हैं

Latest News

प्रयागराज : लापता पुलिस अधिकारी के मामले में हाईकोर्ट ने जताई आपराधिक षड्यंत्र की आशंका, जांच पर उठाए गंभीर सवाल प्रयागराज : लापता पुलिस अधिकारी के मामले में हाईकोर्ट ने जताई आपराधिक षड्यंत्र की आशंका, जांच पर उठाए गंभीर सवाल
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के निलंबित पुलिस अधिकारी अनुज कुमार के लापता होने के मामले में गंभीर टिप्पणियाँ...
एमबीबीएस की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी कर रहा था डॉक्टर अभिनव सिंह, मां की मौत का बहाना बनाकर दिया इस्तीफा, ऐसे खुली पूरी पोल
सोनी सब के ‘गाथा शिव परिवार की–गणेश कार्तिकेय’ में सिंधुरासुर की भूमिका निभाते नजर आएंगे निर्भय वाधवा, बोले— “पहले ही सीन में भारी कवच का बोझ महसूस हुआ”
शुभांगी दत्त ने अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के लिए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया में जीता बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड!
सत्या साची' शो में आया शादी का ट्विस्ट: एक ऐसा पल जिसने बदल दी जिंदगी
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.