- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- 10, 14 और 17 दिसंबर को बदले मार्ग से चलेगी कोलकाता–गोरखपुर एक्सप्रेस
10, 14 और 17 दिसंबर को बदले मार्ग से चलेगी कोलकाता–गोरखपुर एक्सप्रेस
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मण्डल के अन्तर्गत मऊ-
पिपरीडीह-दुल्लहपुर एवं मऊ-खुरहट खण्ड के मध्य में पैच दोहरीकरण की कमीशनिंग हेतु प्री-नानइंटरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण कुछ अतिरिक्त गाड़ियों का नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा।
-कोलकाता से 10, 14, एवं 17 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बलिया-फेफना-मऊ-इन्दारा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बलिया-फेफना-इन्दारा-बेलथरा रोड के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी मऊ नहीं जायेगी।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
-मऊ से 12 एवं 16 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 22539 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मऊ के स्थान पर औडिहार से चलाई जायेगी। शार्ट ओरिजिनेशन के फलस्वरूप यह गाड़ी मऊ एवं दुल्लहपुर स्टेशनों पर नहीं जायेगी।
-आनन्द विहार टर्मिनस से 10, 13 एवं 17 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 22540 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस मऊ के स्थान पर औडिहार में यात्रा समाप्त करेगी। शार्ट टर्मिनेशन के फलस्वरूप यह गाड़ी मऊ एवं दुल्लहपुर स्टेशनों पर नहीं जायेगी।
-दादर से 14 एवं 16 दिसम्बर,2025 को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी पूर्व में सूचित गाजीपुर सिटी के स्थान पर औड़िहार में यात्रा समाप्त करेगी।
-गोरखपुर से 16 एवं 18 दिसम्बर,2025 को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी पूर्व में सूचित गाजीपुर सिटी के स्थान पर औड़िहार से चलाई जायेगी।
