- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- ऊना में चिट्टे के साथ चार युवक गिरफ्तार, मारुति कार भी जब्त
ऊना में चिट्टे के साथ चार युवक गिरफ्तार, मारुति कार भी जब्त
ऊना। थाना अंब के अंतर्गत कलरूही पुलिस टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार युवकों को 2.99 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मारुति कार भी जब्त की है।
तलाशी के दौरान कार के डैशबोर्ड से एक पारदर्शी पॉलिथीन में सफेद रंग का पदार्थ बरामद हुआ, जो जांच में 2.99 ग्राम चिट्टा पाया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सौरभ शर्मा (33) निवासी समनोली, तहसील प्रागपुर; रजनीश कुमार (29) निवासी जदामण, तहसील डाडासीबा; रोहित राणा (26) निवासी खब्बल, तहसील ज्वाली; तथा मलकीयत सिंह (33) निवासी जदामण, तहसील डाडासीबा, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। चारों आरोपी उपमंडल अंब की सीमा से सटे गांवों के निवासी बताए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 29, 61 व 85 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस नेटवर्क और सप्लाई चेन की भी जांच कर रही है।
