- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- उन्नाव
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर की सजा पर SC के फैसले का पीड़िता ने किया स्वागत, बोलीं—‘मुझे न्याय मिला...
उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर की सजा पर SC के फैसले का पीड़िता ने किया स्वागत, बोलीं—‘मुझे न्याय मिला’
उन्नाव/नई दिल्ली। उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता ने उच्चतम न्यायालय के उस आदेश का स्वागत किया है, जिसमें कुलदीप सिंह सेंगर की आजीवन कारावास की सजा निलंबित करने वाले दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाई गई है। पीड़िता ने न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि वह इस निर्णय से बेहद खुश हैं।
उन्होंने आगे कहा, “मैं किसी भी अदालत के खिलाफ आरोप नहीं लगाती। मुझे सभी अदालतों पर भरोसा है, लेकिन उच्चतम न्यायालय ने मुझे न्याय दिया है और मुझे विश्वास है कि आगे भी ऐसा करता रहेगा।”
गौरतलब है कि सोमवार को उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें 2017 के उन्नाव बलात्कार मामले में दोषी ठहराए गए पूर्व विधायक सेंगर की आजीवन कारावास की सजा निलंबित कर, अपील लंबित रहने तक उसे जमानत दी गई थी। सेंगर को ट्रायल कोर्ट द्वारा दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
