- Hindi News
- भारत
- ग्वालियर: वकील से मारपीट के आरोप में थाना प्रभारी समेत 5 सिपाही लाइन हाजिर, जांच जारी
ग्वालियर: वकील से मारपीट के आरोप में थाना प्रभारी समेत 5 सिपाही लाइन हाजिर, जांच जारी
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक वकील से कथित मारपीट के मामले में थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मामले की जांच जारी है और थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी जांच में शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान वकील प्रभात हिनारिया अपने पक्षकार सत्यम सिंह के समर्थन में थाने पहुंचे। आरोप है कि थाने में ही दोनों पक्षों के बीच फिर से झड़प हुई, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हो गए और वकील के साथ मारपीट की गई। घटना के बाद अन्य वकील भी थाने पहुंच गए और विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया।
एएसपी जयराज कुबेर ने कहा, “प्रथम दृष्टया मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी और पांच सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। थाने के सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है, जिसे जांच का अहम हिस्सा बनाया गया है।”
पुलिस का कहना है कि जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
