- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया के दिवंगत शिक्षक की पत्नी को टीएससीटी से मिली करीब 50 लाख की आर्थिक सहायता
बलिया के दिवंगत शिक्षक की पत्नी को टीएससीटी से मिली करीब 50 लाख की आर्थिक सहायता
बलिया। शिक्षक हितों के लिए कार्यरत टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) ने जिले के जीएमएएम इंटर कॉलेज (बिल्थरारोड) के दिवंगत शिक्षक शाहनवाज अहमद की पत्नी इशरत जहाँ को 49 लाख 93 हजार रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह राशि टीएससीटी के प्रत्येक सदस्य के मात्र 15 रुपये 50 पैसे के सहयोग से जुटाई गई। प्रदेशभर के 3 लाख 20 हजार से अधिक सदस्यों ने इसमें योगदान दिया, जिनमें बलिया जिले के 6,500 से अधिक सदस्य शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को टीएससीटी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा नॉमिनी का बैंक खाता साझा किया गया, जिसके बाद प्रदेशभर के सदस्यों ने रविवार तक अंशदान किया। पति के निधन के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था, ऐसे कठिन समय में टीएससीटी की यह सहायता परिवार के लिए संबल बनी।
इशरत जहाँ ने भावुक होकर कहा, “इस संकट की घड़ी में टीएससीटी ने करीब 50 लाख रुपये की मदद कर मेरे परिवार को नया सहारा दिया है। इसके लिए प्रदेश और जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों तथा हर एक सदस्य का मैं दिल से आभार व्यक्त करती हूं।”
उन्होंने प्रदेश के शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा और जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए टीएससीटी से अवश्य जुड़ें।
