- Hindi News
- भारत
- घने कोहरे में भीषण सड़क हादसा: बस–कैंटर टक्कर में चालक की मौत, दो गंभीर घायल
घने कोहरे में भीषण सड़क हादसा: बस–कैंटर टक्कर में चालक की मौत, दो गंभीर घायल
अलवर। जिले के रेणी थाना क्षेत्र में दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। बस और कैंटर (मिनी ट्रक) की टक्कर में कैंटर चालक आसिफ (निवासी अमरोहा, उत्तर प्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सलमान और बिलाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
थानाधिकारी राजपाल चौधरी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कैंटर चालक के शव को रेणी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घायल सलमान और बिलाल को एंबुलेंस से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे की सूचना पर अलवर के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि घने कोहरे में तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और सावधानी बरतें। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
