List Of Selected ARP : बलिया को मिले 43 एआरपी, 23 दिसंबर को होगा ब्लॉक आवंटन

Ballia News : मुख्य विकास अधिकारी के अनुमोदनोपरांत जनपद बलिया में एआरपी के 65 रिक्त पदों के सापेक्ष लिखित परीक्षा, माइक्रो टीचिंग एवं साक्षात्कार में 43 अभ्यर्थियों (NIC बलिया की वेबसाइट पर जारी परीक्षाफल के अनुसार) चयन हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों का ब्लाक आवंटन 23 दिसम्बर 2025 को कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया पर होगा। इसके लिए 23 दिसम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे ब्लॉक आवंटन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने के लिए चयनित अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

इसकी जानकारी देते हुए बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि जनपद बलिया में सामाजिक विज्ञान में एआरपी के 13 रिक्त पद के सापेक्ष अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों द्वारा सर्वप्रथम ब्लॉक आवंटन प्रक्रिया में प्रतिभाग किया जाएगा। यद्यपि किसी अभ्यर्थी द्वारा ब्लॉक नहीं लिया जाता है या ब्लॉक आवंटन प्रक्रिया में प्रतिभाग नहीं किया जाता है, उस स्थिति में उनसे कम प्राप्तांक वाले सफल अभ्यर्थियों द्वारा ब्लॉक आवंटन प्रक्रिया में प्रतिभाग किया जाएगा। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने ब्लाक आवंटन प्रक्रिया में सभी सफल 43 अभ्यर्थियों को 23-12-2025 को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया पर प्रातः 10 बजे प्रतिभाग करने को कहा है। बीएसए ने स्पष्ट किया है कि किसी सफल अभ्यर्थी द्वारा ब्लॉक आवंटन प्रक्रिया में प्रतिभाग नहीं किया जाता है, तो वे स्वयं उत्तरदायी होंगे।

यह भी पढ़े - बस्ती में भीषण सड़क हादसा: अजमेर शरीफ जा रही तीर्थयात्रियों की बस ट्रक से भिड़ी, चार की मौत

01

02

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.