पूर्वांचल को मिलेगा नया गौरव: NCC ट्रेनिंग एकेडमी का सीएम योगी ने किया निरीक्षण

लखनऊ/गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर में निर्माणाधीन राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) ट्रेनिंग एकेडमी पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए एक नया गौरव बनेगी। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए इसे निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने और गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न करने के निर्देश दिए।

रविवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री गोरखपुर के ताल कंदला क्षेत्र में निर्माणाधीन NCC ट्रेनिंग एकेडमी के निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एकेडमी के मॉडल और ड्राइंग मैप का अवलोकन कर प्रस्तावित सुविधाओं की जानकारी ली तथा निर्माणाधीन भवनों का भ्रमण कर भौतिक प्रगति का जायजा लिया।

यह भी पढ़े - List Of Selected ARP : बलिया को मिले 43 एआरपी, 23 दिसंबर को होगा ब्लॉक आवंटन

मुख्यमंत्री ने हॉस्टल, स्टाफ आवास और मेस के निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्यदायी संस्था को स्पष्ट किया कि गुणवत्ता और समयबद्धता में किसी भी तरह की शिथिलता या लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह एकेडमी 10 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही है, जिस पर करीब 47.88 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.