बदायूं: किन्नर के घर डकैती का इनामी आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

बदायूं। बदायूं जिले के थाना फैजगंज बेहटा पुलिस ने किन्नर टीना के घर हुई डकैती के मामले में वांछित एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, दो खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। घायल आरोपी को उपचार के बाद जेल भेज दिया गया है। इससे पहले इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

पुलिस के मुताबिक, फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के आसफपुर मार्ग स्थित किन्नर टीना के मकान में 20 अक्टूबर की रात डकैती हुई थी। उस समय टीना अपने साथियों और परिजनों के साथ घर में सो रही थीं। नकाबपोश बदमाश रसोई की खिड़की काटकर अंदर घुसे और टीना, उसके भाई विजय तथा उसकी पत्नी को गन प्वाइंट पर ले लिया। विरोध करने पर मारपीट की गई और नकदी, सोने-चांदी के आभूषण व सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर उखाड़कर ले गए।

यह भी पढ़े - सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, तीन की मौत, सात घायल

घटना के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। 26 अक्टूबर की रात डकैती के माल का बंटवारा कर रहे बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा था, जिसमें दो आरोपियों के पैर में गोली लगी थी। अब तक नौ आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य फरार सहयोगियों की तलाश जारी थी।

रविवार रात थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम आसफपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बिजली घर के नजदीक चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

तलाशी में आरोपी के पास से सोने का हार, एक जोड़ी झुमके, एक अंगूठी और एक ब्रेसलेट बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम नाशिद पुत्र ताहिर, निवासी गांव नालूखुर्द, थाना नौगवां सादात, जिला अमरोहा बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर किन्नर टीना के घर डकैती की थी। पुलिस के अनुसार, नाशिद पर वर्ष 2022 से अब तक जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट और आपराधिक कानून अधिनियम सहित नौ मुकदमे दर्ज हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.