- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- देहरादून में त्रिपुरा के छात्र की हत्या पर अखिलेश यादव का पहला बयान, नफरत की मानसिकता को ठहराया जिम्...
देहरादून में त्रिपुरा के छात्र की हत्या पर अखिलेश यादव का पहला बयान, नफरत की मानसिकता को ठहराया जिम्मेदार
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देहरादून में त्रिपुरा के एक छात्र की हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे नफरत फैलाने वाली सोच का घृणित परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं देश की एकता और सामाजिक सौहार्द के लिए गंभीर खतरा हैं।
सपा मुख्यालय से जारी बयान में अखिलेश यादव ने कहा, “देहरादून में त्रिपुरा के छात्र की हत्या नफरती लोगों की बेहद घृणित मानसिकता का दुष्परिणाम है। विघटनकारी सोच रोज़ किसी की जान ले रही है और सरकारी संरक्षण में ऐसे लोग विषबेल की तरह फल-फूल रहे हैं।” उन्होंने दावा किया कि इन नकारात्मक तत्वों से देश और उसकी एकता-अखंडता खतरे में है।
सपा प्रमुख ने कहा, “आज के इन हिंसक हालात में सबसे ज़रूरी है कि शांति और सौहार्द में विश्वास रखने वाले लोग एकजुट होकर ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान करें और उनका सामाजिक बहिष्कार करें, नहीं तो कल हममें से कोई भी इनकी हिंसा का शिकार हो सकता है।”
अखिलेश यादव ने मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए उच्चतम न्यायालय से स्वतः संज्ञान लेने की भी अपील की है।
