Varanasi में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद फरार पति का भी मिला शव, सिर पर लगी है गोली

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के चार लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी, जिसमें पत्नी, दो बेटे और एक बेटी शामिल है। हत्या के बाद आरोपी पति राजेंद्र गुप्ता मौके से फरार हो गया था। लेकिन अब उसका भी शव बगल के गांव से बरामद हुआ है। उसके सिर में भी गोली लगी है। ऐसे में कयास लगाया जा रही है कि उसने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद को भी गोली मार ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रहा है। जहां पति ने पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। सभी का शव घर के अंदर मिला है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि महिला का पति एक साल बाद दिवाली पर घर आया था, जोकि इस वारदात के बाद से ही फरार है। पुलिस को शक है कि महिला के पति ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना भेलूपुर थाना के भदैनी क्षेत्र की है।

यह भी पढ़े - Gonda News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो घायल, तीन बदमाश गिरफ्तार

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.