UP Police Bharti Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश पड़ी भारी, कोचिंग संचालक समेत 15 गिरफ्तार

UP News : पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश करते 15 युवकों को एटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त एटा, कासगंज और मैनपुरी जनपद के ओंछा के रहने वाले हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में एक कोचिंग संचालक भी है। पुलिस ने सभी आरोपितों को अलग-अलग स्थानों से उठाया और उनसे पूछताछ की। आरोपितों के कब्जे से आपत्तिजनक कुछ सामान भी मिला है। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर शनिवार सुबह आठ बजे छापेमारी शुरू की।

इस दौरान वीरेश राजपूत निवासी भोपालपुर ककरावली थाना पिलुआ, अवतार सिंह निवासी प्रतापपुर थाना अमापुर कासगंज, शिवम कुमार वीररपुर थाना मिरहची,अजीत कुमार निवासी नगला ब्रज लाल थाना निधौलीकलां, विशाल यादव निवासी ककैरा थाना कोतवाली देहात, रजनीश कुमार निवासी हसनपुर थाना अमापुर कासगंज, बौबी यादव यादव निवासी पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर, सचिन कुमार पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर, रतनेश कुमार लहरा थाना निधौलीकलां, राजकुमार निवासी सरनऊ थाना मिरहची, हरवेश कुमार, निवासी नगला छित्तर थाना अवागढ़, अजय कुमार निवासी चिन्नपुरा थाना कोतवाली देहात एटा, अंकित यादव निवासी बृजलाल थाना निधौली कला, संजेश नगला पीपला थाना औछा जनपद मैनपुरी, सौरभ निवासी सुनहरी नगर थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: अवैध संबंधों की वजह से पूर्व जिपं सदस्य रणधीर यादव की हत्या, रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला शव, दो गिरफ्तार

कोचिंग संचालक भी गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। आरोपित धांधली की योजना बना रहे थे। पहले पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया। उससे जब पूछताछ की गई तो उसने अपने सभी साथियों के नाम पते पुलिस को बता दिए। इस बीच पुलिस भर्ती परीक्षा सुचारू रूप से चल रही है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा में धांधली और सेंधमारी की योजना बनाते 15 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। सभी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

खबरें और भी हैं

Latest News

Meerut News: सातवीं की छात्रा से शिक्षक ने किया अशोभनीय प्रस्ताव, बोला "ओयो होटल चलेगी?", आरोपी गिरफ्तार Meerut News: सातवीं की छात्रा से शिक्षक ने किया अशोभनीय प्रस्ताव, बोला "ओयो होटल चलेगी?", आरोपी गिरफ्तार
मेरठ। परीक्षितगढ़ क्षेत्र में सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा शर्मनाक हरकत का मामला सामने आया है। आरोप...
वाराणसी: इंस्टाग्राम पर अवैध भवन का प्रचार, वीडीए ने की कार्रवाई, भवन सील
Bareilly News: शराब पार्टी बनी मौत का कारण, दो दोस्तों की मौत, एक की हालत गंभीर
Ghazipur News: सीएम योगी ने हवाई सर्वे कर लिया बाढ़ का जायजा, अधिकारियों को दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश
Varanasi News: काशी में पहली बार सीएम योगी का जनता दर्शन, कॉलेज शिक्षिकाओं ने रखी अपनी पीड़ा
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.