- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia Police की बड़ी कार्रवाई : 80 हजार लीटर लहन नष्ट, अवैध शराब की 20 भट्टियां ध्वस्त
Ballia Police की बड़ी कार्रवाई : 80 हजार लीटर लहन नष्ट, अवैध शराब की 20 भट्टियां ध्वस्त
बलिया। रेवती थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए घाघरा नदी के उस पार बिहार सीमा क्षेत्र में सघन छापेमारी की। चौकी गोपालनगर डुमाईगढ़ और बिहार बॉर्डर के पास की गई कार्रवाई में पुलिस ने करीब 80,000 लीटर लहन नष्ट किया, साथ ही अवैध कच्ची शराब बनाने की 20 भट्टियों को ध्वस्त कर दिया।
छापेमारी के दौरान किसी भी शराब तस्कर या भट्टी संचालक की मौके पर मौजूदगी नहीं मिली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
इस अभियान में थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक ऋषिकेश गुप्ता, उपनिरीक्षक सचिन सरोज, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल शैलेष कुमार, अजय चौधरी, धर्मेन्द्र कुमार यादव और धनंजय यादव सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।
