Unnao News: उन्नाव में स्कूल प्रबंधक की संदिग्ध मौत, पत्नी पर जहर देकर हत्या करने का आरोप

उन्नाव, शुक्लागंज। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पोनी गांव में रविवार सुबह एक स्कूल प्रबंधक और अधिवक्ता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की दूसरी पत्नी उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन ग्रामीणों ने रास्ते में रोककर पुलिस और परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने संपत्ति हड़पने के लिए जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक की बहन ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पत्नी से संपत्ति को लेकर था विवाद

पोनी गांव निवासी इशरार अहमद पेशे से अधिवक्ता थे और उन्होंने त्रिभुवन खेड़ा व पोनी गांव में "एक्स एक्सिलेंट पब्लिक स्कूल" नाम से दो विद्यालय संचालित कर रहे थे। उनकी पहली पत्नी शमा नाज से तलाक हो चुका था, जिसके बाद वह दूसरी पत्नी अनीसा के साथ गांव में रह रहे थे।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News : बाघ के लिए लगाए गए पिंजरे में फंस गया तेंदुआ, वन विभाग ने सुरक्षित छोड़ा कतर्नियाघाट जंगल में

रविवार सुबह इशरार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्नी अनीसा उन्हें एंबुलेंस से ले जाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन ग्रामीणों ने रोक लिया। इस दौरान अनीसा, उसकी बहन और बहनोई से ग्रामीणों की बहस हो गई। सूचना मिलने पर मृतक का सौतेला भाई अहम और पहली पत्नी शमा नाज मौके पर पहुंचे।

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

परिजनों ने इशरार का शव नीला पड़ा देख जहर देकर हत्या करने की आशंका जताई। जाजमऊ चौकी इंचार्ज राहुल सिंह ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की बहन सहरुन निशा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि अनीसा ने संपत्ति हड़पने के लिए इशरार को जहर देकर मार डाला। उन्होंने यह भी दावा किया कि इशरार के दाहिने हाथ के अंगूठे पर स्याही लगी थी, जिससे लगता है कि मरने से पहले जबरन दस्तावेजों पर अंगूठा लगवाया गया।

पहले भी हुई थी हत्या की कोशिश

परिजनों का आरोप है कि इशरार और अनीसा के बीच संपत्ति को लेकर अक्सर विवाद होता था। अनीसा बार-बार इशरार की संपत्ति अपने नाम कराने का दबाव बना रही थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि पहले भी अनीसा ने इशरार को जहर देने की कोशिश की थी, लेकिन तब वह बच गए थे।

पुलिस ने अनीसा, उसकी बहन और बहनोई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। चौकी इंचार्ज का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ होगी। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Lucknow News : कतकी मेले की हुई शुरुआत, पहली बार आकर्षण बनेगी समुद्री जलपरी Lucknow News : कतकी मेले की हुई शुरुआत, पहली बार आकर्षण बनेगी समुद्री जलपरी
लखनऊ। ऐतिहासिक कतकी मेले का शुभारंभ मंगलवार को भाजपा कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित और व्यापार मंडल अध्यक्ष पंडित आशु शर्मा...
अनिर्बान चक्रवर्ती ने सोनी सब पर हिंदी डब्ड एपिसोड्स में एक अलग तरह के जासूस का किरदार निभाने पर कहा— “एकेन बाबू एक आम इंसान हैं जिनकी बुद्धिमत्ता असामान्य है”
CM योगी बोले, राम मंदिर के लिए सिख गुरुओं और उनकी पीढ़ियों ने दिया बलिदान
UP Power Corporation : छोटे उपभोक्ताओं के लिए ‘बिजली बिल राहत योजना 2025-26’ लागू, मिलेगा बड़ा फायदा
Ballia News : आत्महत्या प्रकरण में दोषी को 5 वर्ष की जेल, अर्थदंड भी
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.