- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- उन्नाव
- Unnao News: उन्नाव में स्कूल प्रबंधक की संदिग्ध मौत, पत्नी पर जहर देकर हत्या करने का आरोप
Unnao News: उन्नाव में स्कूल प्रबंधक की संदिग्ध मौत, पत्नी पर जहर देकर हत्या करने का आरोप

उन्नाव, शुक्लागंज। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पोनी गांव में रविवार सुबह एक स्कूल प्रबंधक और अधिवक्ता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की दूसरी पत्नी उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन ग्रामीणों ने रास्ते में रोककर पुलिस और परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने संपत्ति हड़पने के लिए जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक की बहन ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पत्नी से संपत्ति को लेकर था विवाद
रविवार सुबह इशरार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्नी अनीसा उन्हें एंबुलेंस से ले जाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन ग्रामीणों ने रोक लिया। इस दौरान अनीसा, उसकी बहन और बहनोई से ग्रामीणों की बहस हो गई। सूचना मिलने पर मृतक का सौतेला भाई अहम और पहली पत्नी शमा नाज मौके पर पहुंचे।
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
परिजनों ने इशरार का शव नीला पड़ा देख जहर देकर हत्या करने की आशंका जताई। जाजमऊ चौकी इंचार्ज राहुल सिंह ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की बहन सहरुन निशा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि अनीसा ने संपत्ति हड़पने के लिए इशरार को जहर देकर मार डाला। उन्होंने यह भी दावा किया कि इशरार के दाहिने हाथ के अंगूठे पर स्याही लगी थी, जिससे लगता है कि मरने से पहले जबरन दस्तावेजों पर अंगूठा लगवाया गया।
पहले भी हुई थी हत्या की कोशिश
परिजनों का आरोप है कि इशरार और अनीसा के बीच संपत्ति को लेकर अक्सर विवाद होता था। अनीसा बार-बार इशरार की संपत्ति अपने नाम कराने का दबाव बना रही थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि पहले भी अनीसा ने इशरार को जहर देने की कोशिश की थी, लेकिन तब वह बच गए थे।
पुलिस ने अनीसा, उसकी बहन और बहनोई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। चौकी इंचार्ज का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ होगी। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।