मिलावटी शराब के खिलाफ सारे दावे हो रहे फेल, 

उन्नाव। जनपद में वर्तमान समय में शराब भले ही हर वर्ग की चाहत में कही न कही कुछ प्रवेश कर रही हो लेकिन इसके गंभीर परिणाम आने वाले समय में देखने को मिल सकते है। आज समाज में मिलावटी व जहरीली शराब कही न कही मोटा मुनाफा कमाने का एक जरिया मात्र बनी है। इसके परिणाम अक्सर भयावह देखने को मिलते है। यह मिलावटी शराब शरीर को धीरे-धीरे नुकसान पहुचाकर एक दिन दीमक की तरह पूर्ण रुप से समाप्त कर देती है। 
 
शराब जैसी लत युवा वर्ग में इस कदर हावी होती जा रही है कि इसके लिए व्यक्ति पैसों को जुटाने में सब कुछ बेंच डालता है। इतना ही नही पति अपनी पत्नी से इसके लिए झगडा व मारपीट तक कर डालते है। समाज में इसे एक कुरीति के तौर पर आज भी महसूस किया जाता है। समाज के कुछ हद तक शिक्षित समाज के लोगो में शराब को वह स्थान आज भी नही मिल पाया आधुनिकता भले ही कितनी आगे जा चुकी हो।
 
बता दें कि शहर से जुडे ग्रामीणांचल व कटरी के गावों में अवैध शराब की भट्ठियां मुफीद स्थानों पर धधक रही है। ग्राम लंगडापुर, फत्तेपुर, रौतापुर, सरोसी में इन दिनों यह कारोबार कुटीर उद्योग की तरह संचालित हो रहा है। गांव में ऐसी चर्चाएं आम है इससे कही न कही युवा पीढी को भविष्य निर्माण के बजाय इसका लती होकर गिरावट का अहसास करना पड रहा है।
 
कटरी इलाकों में शराब माफिया इस लिए मिलावटी शराब का निर्माण करते है क्यों कि यहां से गंगा पारकर शराब को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने का काम किया जाता है। जानकार बताते है कि छोटी नाव के माध्यम से अवैध शराब को पार करते है। आगे का नेटवर्क इसे विभिन्न स्थानों पर पहुंचाने का काम करता है। इसे रोकने में स्थानीय विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कही न कही नाकाम साबित होते है।   
 
क्या बोले सिटी इंस्पेक्टर आबकारी-
मामले में जब सिटी इंस्पेक्टर आबकारी विभाग भवानी सिंह से बात की गयी तो उन्होने बताया कि उनके द्वारा कार्यवाही की जा रही है।   

खबरें और भी हैं

Latest News

भारत की क्रिएटिव अर्थव्यवस्था को बढ़ावा: आईआईएम मुंबई और व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल ने एमबीए इन मीडिया एवं एंटरटेनमेंट के लिए साझेदारी की भारत की क्रिएटिव अर्थव्यवस्था को बढ़ावा: आईआईएम मुंबई और व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल ने एमबीए इन मीडिया एवं एंटरटेनमेंट के लिए साझेदारी की
मुंबई, सितंबर 2025: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) मुंबई, जो एनआईआरएफ 2024 में 6वें स्थान पर है, और व्हिसलिंग वुड्स...
सोनप्रयाग से केदारनाथ तक प्रतिष्ठित रोपवे परियोजना के लिए अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ को मिला एलओए
Gorakhpur News: गोरखपुर में पशु तस्करों ने की युवक की हत्या, ग्रामीणों और पुलिस में झड़प, अफसर घायल
इंडिका ईज़ी ने गणेश चतुर्थी के पंडाल एक्टिवेशन्स के दौरान महाराष्ट्र भर में हज़ारों भक्तों को साथ जोड़ा
पीसीआई अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया का दावा: इंडियनऑइल नई दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत जीतेगा 20 से ज्यादा मेडल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.