जेल में पत्नी और बेटे की चिंता में करवट बदलते गुजरी आजम की पहली रात

रविवार की सुबह जेल में शिफ्ट होने के बाद आजम ने खाया जेल का खाना By Vikas Babu

फाइल फोटो

सीतापुर/रामपुर: जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां की पहली रात मुश्किलों भरी कटी। पत्नी और बेटे से अलग होने के बाद सीतापुर जेल में बंद आजम खां थोड़ा परेशान नजर आए। रात का खाना खाने के बाद पूरी रात करवट बदलते रहे। जेल सूत्रों की मानें तो उच्च सुरक्षा बैरक में आजम खां की बेचैनी जेल में रहने से नहीं बल्कि परिवार से अलग होने की चिंता उनके सिर माथे पर साफ झलक रही थी।

बताते चलें कि आजम खां पत्नी तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम को फर्जी जन्मप्रमाण पत्र मामले में रामपुर की कोर्ट ने 7-7 साल की सजा के साथ जुर्माना की सजा सुनाई है। रामपुर जिला कारागार में रहने के बाद सुरक्षा के लिहाज से आजम खां को सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया।

यह भी पढ़े - बलिया में डीएम-एसपी ने सुनी जनसमस्याएं, लापरवाही पर लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि

कैदी में जेल का प्रारूप बदलने से आजम से मिलने वालों की संख्या में भी अब कमी आयी है। रविवार को जेल शिफ्टिंग के दौरान सपा नेताओं ने जेल से दूरी बनाए रखी। जेल में बंद आजम की पहली रात करवटें बदलते हुए गुजरी हैं।

जेल अधीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि आजम खां को जेल मैनुअल के हिसाब से अन्य कैदियों की तरह ही आजम को सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं। आजम खां अगर परिवार से बात करना चाहेंगे तो जेल मैनुअल के हिसाब से ही हफ्ते में एक बार परिवार के सदस्य से जेल पीसीओ से बात करायी जाएगी।

चार रोटी, दाल और सब्जी खाकर गुजारी रात
जेल सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां ने कैदी के रूप में रहकर जेल का खाना खाया। जेल मैनुअल के हिसाब से आजम ने खाने में मिलने वाली आठ रोटी के बजाय महज चार रोटी, अरहर की दाल, और मौसमी सब्जी का सेवन किया। जेल में आजम खां ने पांच वक्त की नमाज अदा करते हुए परिवार की सलामती की दुआ भी मांगी।

पति और बेटे के अलग होने के बाद गुमशुम रही तजीन
रामपुर। रविवार तड़के सपा नेता आजम खां और बेटे अब्दुल्ला के जिला कारागार से चले जाने के कारण डा. तजीन फात्मा अकेली रह जाने के कारण काफी गुमशुम रह रही हैं। सू्त्रों की मानें तो उनको खाना भी दिया जा रहा है लेकिन वे खाना भी ठीक से नहीं खा पा रही हैं। देर रात जागती रहती हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया में तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह ‘संकल्प रंगोत्सव’ 26 से 28 दिसंबर तक बलिया में तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह ‘संकल्प रंगोत्सव’ 26 से 28 दिसंबर तक
बलिया। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था संकल्प की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर बलिया में तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह...
बलिया के अतुल सिंह का इंडियन कोस्ट गार्ड में सहायक कमांडेंट पद पर चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
गोंडा में प्रेमी युगल की दर्दनाक मौत: युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी, युवक का शव पेड़ से लटका मिला
बलिया: क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में भव्य आयोजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का लोकार्पण किया, तीन महान विभूतियों की प्रतिमाओं का किया अनावरण
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.