Siddharthnagar News: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर सिद्धार्थनगर जिले में मची धूम

Siddharthnagar: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar) में खूब धूम रही। जिले में शोभायात्रा निकाली गई, जंहा साथ में राम दरबार की झांकी चल रही थी। लोग झांकी में राम दरबार की आरती उतारकर पूजन अर्चन कर रहे थे। इस शोभायात्रा में सांसद जगदम्बिका पाल, नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद माधव व प्रशासनिक अधिकारीयो के साथ हजारो लोग उपस्थित रहे। इसके साथ ही नगर के हनुमान मंदिर में बड़ी एलईडी लगाकर सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान लोग जमकर भगवान राम के जयकारे लगाते नजर आए। इस अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि यह अदभुद, अविस्मरणीय क्षण है। जिसकी व्यख्या नही कर सकते, सिर्फ महसूस कर सकते है। नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास कर रहे है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.