- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- Shahjahanpur News: प्रेम प्रसंग और पैसों के लेन-देन में हुई युवक की हत्या, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई उ...
Shahjahanpur News: प्रेम प्रसंग और पैसों के लेन-देन में हुई युवक की हत्या, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई उम्रकैद

शाहजहांपुर: वर्ष 2016 में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड में अदालत ने आरोपी अमित सिंह को दोषी पाते हुए उम्रकैद और ₹1.04 लाख के अर्थदंड की सजा सुनाई है। मामला प्रेम संबंध और उधार दिए गए पैसों को लेकर हुए विवाद से जुड़ा था।
बाद में जब विशाल ने पैसा वापस मांगा, तो महेश सिंह और उसके परिवार ने उससे रंजिश पालनी शुरू कर दी। 8 जुलाई की रात, महेश के बेटे शिवम सिंह ने विशाल को फोन कर पैसे देने का झांसा दिया। विश्वास करके विशाल वहां गया, जहां महेश ने उस पर तमंचे से गोली चलाई और अन्य आरोपियों—विट्टना देवी, आरती सिंह, शिवम, वेदपाल और अमित सिंह—ने मिलकर उस पर धारदार हथियारों से हमला किया।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी विशाल के पिता मंगल सिंह और बहन सर्वजीत कौर ने बताया कि उन्होंने टॉर्च की रोशनी में पूरा घटनाक्रम देखा। हमले में गंभीर रूप से घायल विशाल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले में पहले ही महेश सिंह, आरती सिंह, विट्टना देवी, शिवम और वेदपाल सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है। अमित सिंह लंबे समय तक फरार रहा, और गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ अलग से आरोप पत्र दाखिल किया गया। अब अदालत ने उसे भी दोषी ठहराते हुए उम्रकैद और अर्थदंड की सजा सुनाई है।