- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- Barabanki News: सड़क हादसों में दो की मौत, अवैध क्लीनिकों पर कार्रवाई, झगड़े से लगा जाम
Barabanki News: सड़क हादसों में दो की मौत, अवैध क्लीनिकों पर कार्रवाई, झगड़े से लगा जाम

Barabanki News: बाराबंकी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक वृद्ध महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
दूसरा हादसा अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर हुआ, जब रामदेव (पुत्र स्व. कामता प्रसाद) पान की गुमटी बंद कर साइकिल से घर लौट रहा था। हाईवे पार करते समय तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल रामदेव को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अवैध क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
स्वास्थ्य नोडल अधिकारी लव भूषण गुप्ता के नेतृत्व में रानीबाजार, रानीगंज और सूरतगंज क्षेत्रों में चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों और अवैध क्लीनिकों पर छापेमारी की गई। इस दौरान दो क्लीनिक सील किए गए और सात को नोटिस देकर तत्काल बंद करने का निर्देश दिया गया।
सूरतगंज के शिवांशी हॉस्पिटल में डॉक्टर मौजूद नहीं मिले, जबकि बेल चौराहा स्थित सफीकुन निशा आरोग्य हेल्थ केयर बिना पंजीकरण के संचालित पाया गया। छापेमारी से क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों में अफरा-तफरी मच गई और कई मौके से भाग निकले।
छोटी बात पर हुआ झगड़ा, सड़क पर भीषण जाम
असैनी से हाईवे जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार शाम दो पक्षों में वाहन टच होने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी, जिससे रोड पर लंबा जाम लग गया।
सूचना के बावजूद पुलिस देर से पहुंची, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को अलग किया और जाम को खत्म कराया।