- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- दुल्हन की मेंहदी भी नहीं सूखी थी, हाईटेंशन तार से लटका मिला दूल्हा, बाराबंकी में दर्दनाक हादसा
दुल्हन की मेंहदी भी नहीं सूखी थी, हाईटेंशन तार से लटका मिला दूल्हा, बाराबंकी में दर्दनाक हादसा

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शादी के महज तीसरे दिन ही दूल्हा संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर हाईटेंशन तार से चिपका मिला। 22 वर्षीय युवक की मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
रातभर परिजन उसकी खोज में लगे रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार सुबह जब गांव के बाहर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के पास लोगों की नजर गई तो दिल दहला देने वाला दृश्य सामने आया। खंभे पर अंकित का शव तार से चिपका हुआ था। बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो चुकी थी।
मौके पर पहुंचे परिजन बदहवास हो गए। वहीं नई-नवेली दुल्हन सुधा की चीख-पुकार ने हर किसी की आंखें नम कर दीं। शादी के जोड़े में सजी बहू को चंद घंटों में विधवा होते देख गांव की महिलाएं भी आंसू नहीं रोक सकीं।
फतेहपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, यह आत्महत्या है या दुर्घटना, इस बारे में फिलहाल स्पष्ट कुछ नहीं कहा जा सकता। हर पहलू पर जांच की जा रही है।
एक दिन का साथ, उम्रभर का जुदाई
अंकित की मौत ने सुधा की जिंदगी में ऐसा तूफान ला दिया, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। एक दिन पहले जिसने मांग में सिंदूर भरा था, अगले ही दिन उसकी अर्थी उठ गई। दुल्हन के हाथों की मेंहदी भी नहीं उतरी थी कि वह विधवा हो गई। गांव में हर कोई यही कहता नजर आया — "किस्मत की मार कोई नहीं टाल सकता।"