- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- चंदौली
- Chandauli News: दूल्हे की हल्दी रस्म के दौरान प्रेमिका ने किया हंगामा, पुलिस ने कराया समझौता
Chandauli News: दूल्हे की हल्दी रस्म के दौरान प्रेमिका ने किया हंगामा, पुलिस ने कराया समझौता

चंदौली: जिले के इलिया थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक की हल्दी रस्म के दौरान उसकी प्रेमिका ने घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। बलिया की रहने वाली युवती ने युवक पर प्रेम संबंध और शादी का झांसा देकर धोखा देने का आरोप लगाया और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।
हाल ही में युवक अपने गांव लौट आया और युवती से संपर्क तोड़ लिया। जब युवती को पता चला कि 1 मई को उसकी शादी तय है, तो वह प्रेमी के गांव पहुंच गई। वहां शादी की तैयारियां और हल्दी की रस्म चल रही थी, जिसे देखकर वह भड़क गई और मौके पर पुलिस बुला ली।
पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूरे मामले में समझौता कराने की कोशिश की। इस दौरान शादी वाली युवती के परिजन भी थाने पहुंच गए। काफी समझाइश के बाद युवक, दोनों युवतियों और उनके परिवारों के बीच समझौता हुआ, जिसके बाद मामला शांत हुआ और शादी की राह फिर से साफ हो सकी।