Gonda News: गोंडा में दर्दनाक सड़क हादसा, शव लेकर जा रही एंबुलेंस DCM से टकराई, तीन लोग घायल

गोंडा: करनैलगंज-परसपुर मार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब लुधियाना से शव लेकर वजीरगंज जा रही एक एंबुलेंस गोनई गोसाईं पुरवा बाबागंज के पास सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एंबुलेंस काफी तेज रफ्तार में थी और सामने से आती डीसीएम को देखकर चालक संतुलन खो बैठा, जिससे आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में वजीरगंज निवासी राहुल चौहान, मोहित चौहान और लुधियाना निवासी परमेंद्र सिंह घायल हुए हैं।

यह भी पढ़े - Ballia News: रेल आंदोलन को क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने दी नई धार, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को भेजा मांग पत्र

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल गोंडा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.