Ballia News: फ्रंट ऑफिस खोलने के प्रस्ताव का विरोध, दस्तावेज लेखकों ने दी चेतावनी

बलिया। जनपद के दस्तावेज लेखकों ने रजिस्ट्री कार्यालय में फ्रंट ऑफिस खोलने के सरकारी प्रस्ताव का विरोध करते हुए इसे निजीकरण की ओर कदम बताया है। शुक्रवार को लेखकों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा और मांग की कि यह प्रस्ताव तुरंत वापस लिया जाए।

दस्तावेज लेखकों का कहना है कि फ्रंट ऑफिस की व्यवस्था लागू होने से उनके रोजगार पर सीधा असर पड़ेगा, जिससे प्रदेश भर में लाखों परिवारों की आजीविका खतरे में पड़ सकती है।

यह भी पढ़े - Ballia News: डंपर की टक्कर से किसान घायल, पुलिया से बाइक टकराने पर तीन युवक रेफर

लेखकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया, तो 3 मई से बलिया सहित पूरे उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्री कार्यालयों को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर समझौता नहीं करेंगे और सरकार की अनदेखी की स्थिति में अनिश्चितकालीन हड़ताल और धरना-प्रदर्शन का रास्ता अपनाएंगे।

लेखकों और अधिवक्ताओं ने स्पष्ट किया कि यदि इस आंदोलन से आमजन को कोई असुविधा होती है, तो उसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.