- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- बाराबंकी सड़क हादसे : 24 घंटे में तीन हादसे, तीन की मौत, चार घायल
बाराबंकी सड़क हादसे : 24 घंटे में तीन हादसे, तीन की मौत, चार घायल

बाराबंकी: जिले में बीते 24 घंटों के भीतर हुई तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक प्राइवेट बस के हादसे में चार लोग घायल हो गए। इन घटनाओं ने जिले में सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
दूसरी घटना सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के चंदवारा गांव में हुई। हंसराज (50) अपने बेटे जसवंत के साथ गेहूं की बोरी लेकर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हंसराज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका बेटा घायल हो गया।
तीसरी घटना रामनगर क्षेत्र की है। मोहम्मद जैद (18), जो बदोसराय में मोबाइल मरम्मत की दुकान पर काम करता था, को शनिवार रात किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जैद अपने परिवार का इकलौता सहारा था।
चौथी घटना मंगलवार देर रात नगर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हुई। लुधियाना से गोरखपुर जा रही डबल डेकर प्राइवेट बस एक कंटेनर से टकरा गई। यात्रियों का आरोप है कि चालक नशे में था और बार-बार ढाबों पर रुक रहा था। टक्कर में चार से पांच यात्री घायल हुए हैं। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।