Rampur News: मां की डांट से नाराज़ युवक ने फांसी लगाकर दी जान

रामपुर। टांडा तहसील क्षेत्र के गांव खुशहालपुर में एक युवक ने मां की डांट से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब मां उसे जगाने गई तो बेटे को फंदे पर लटका देख बेहोश हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, खुशहालपुर निवासी 20 वर्षीय युवक का शुक्रवार को किसी बात को लेकर मां से विवाद हो गया था। मां की डांट के बाद वह नाराज़ होकर छत पर बने कमरे में चला गया। शनिवार सुबह करीब 5 बजे जब परिवारजन नमाज़ के लिए उठे तो मां बेटे को जगाने पहुंचीं। कमरे का दरवाज़ा खोलते ही उन्होंने बेटे को फंदे पर लटका देखा और चीख पड़ीं।

यह भी पढ़े - Gonda News: संदिग्ध परिस्थितियों में टॉवर मैकेनिक की मौत, किराए के मकान में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और युवक को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था और लिंटर की फंटी लगाने का काम करता था। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.