Gonda News: संदिग्ध परिस्थितियों में टॉवर मैकेनिक की मौत, किराए के मकान में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

गोंडा। मोबाइल टावर रिपेयरिंग का काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव किराए के कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली देहात क्षेत्र के संदेशवा पंडरी कृपाल गांव निवासी अभिषेक तिवारी (22) पुत्र जनार्दन तिवारी जियो टावर के टेक्नीशियन जफर अहमद अंसारी के साथ रहकर टावर रिपेयरिंग का काम करता था। वह खरगूपुर नगर पंचायत के भगवानदीन पुरवा में प्रयागदत्त पांडेय के मकान में किराए पर रहता था।

यह भी पढ़े - Badaun News: मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, मौसेरे भाई पर भी हमला, इलाके में दहशत

बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात तक अभिषेक मोबाइल पर बातचीत कर रहा था। इसके बाद वह कमरे में सो गया। सुबह जब वह देर तक नहीं उठा तो लोगों को शक हुआ। स्थानीय युवक रवि ने उसके मोबाइल पर कॉल किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। जब वह कमरे में पहुंचा तो अभिषेक का शव बिस्तर पर पड़ा मिला।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल करते हुए साक्ष्य एकत्र किए। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। मोबाइल कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

परिजनों में कोहराम

अभिषेक की मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया है। तीन भाइयों में दूसरे नंबर के अभिषेक के बड़े भाई का नाम अनुपम तिवारी और छोटे का नाम अभय तिवारी है। मां नीलम तिवारी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.