Ballia News: दादी की जान बचाने में पोते ने गंवाई अपनी जिंदगी, सांप के डंसने से मासूम की मौत

बलिया। जिले के कोतवाली क्षेत्र के दराव गांव में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। 11 वर्षीय अनुज राजभर ने अपनी दादी की जान तो बचा ली, लेकिन खुद सांप के डंसने से जिंदगी की जंग हार गया। इस हादसे से परिवार और गांव में मातम का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक, अनुज अपने पिता बालखंडी और दादी के साथ चौकी पर सो रहा था। आधी रात करीब 11 बजे उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि सांप दादी के पेट पर बैठा है। हिम्मत दिखाते हुए अनुज ने तुरंत सांप को पकड़कर दूर फेंक दिया। लेकिन इसी दौरान सांप ने उसे डंस लिया।

यह भी पढ़े - Ballia News: बसपा विधायक और भाजपा मंत्री के बीच तकरार तेज, दयाशंकर ने साधा परिवार पर निशाना

अनुज की चीख सुनकर परिवारजन दौड़े और तुरंत उसे बांसडीह सीएचसी ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बताया कि मौत से पहले अनुज ने पूरी घटना खुद बताई थी। अनुज अपने पिता का सबसे छोटा बेटा था और पढ़ाई में काफी होनहार था। उसकी असमय मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.