Ballia News: वाराणसी के डीजे संचालक पर केस दर्ज, ध्वनि मानक तोड़ने का आरोप

बलिया। महावीरी झंडा जुलूस के दौरान ध्वनि मानकों का उल्लंघन करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने वाराणसी निवासी एक डीजे संचालक पर मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर न्यायालय और उच्चाधिकारियों के आदेश के अनुपालन में की गई।

पुलिस के अनुसार, 9 अगस्त को ओक्डेनगंज चौकी क्षेत्र में निकले महावीरी झंडा जुलूस के दौरान यूपी 62 टी 0515 टाटा ट्रक पर लगाए गए बड़े साउंड बॉक्स से तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। ट्रक के मालिक-संचालक संदीप केशरी पुत्र लक्ष्मण प्रसाद, निवासी मिसिर पोखरा थाना लक्सा, जनपद वाराणसी पर आरोप है कि उनके डीजे से आसपास के लोगों को काफी दिक्कत हुई।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News : मिर्गी से पीड़ित युवक का शव नहर में मिला, क्षेत्र में सनसनी

तेज आवाज से परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र, बीमार, बुजुर्ग और हृदय रोगी प्रभावित हुए। साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा और सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ।

इस मामले में पुलिस ने संदीप केशरी के खिलाफ धारा 292 बीएनएस, धारा 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 तथा धारा 4 व 6 ध्वनि प्रदूषण अधिनियम 2000 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.