Ballia News : साड़ी के सहारे झूल गई विवाहिता, गांव में मचा हड़कंप

बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में शनिवार की रात एक विवाहिता ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए।

मिली जानकारी के अनुसार, किरण मौर्य (27) अपने पति सनोज मौर्य के साथ कमरे में सो रही थी। रात करीब दो बजे वह दूसरे कमरे में चली गई। सुबह चार बजे जब पति की नींद खुली तो पत्नी को पंखे से साड़ी के सहारे लटकता देख शोर मचा दिया।

यह भी पढ़े - TSCT बलिया : हनुमानगंज ब्लॉक संयोजक बने रामनारायण यादव, रीना राय प्रवक्ता

स्थानीय लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था और मामला कई बार थाने तक भी पहुंचा था, जहां हर बार समझौता कराकर उन्हें घर भेज दिया जाता था। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा। इस घटना से किरण के दो मासूम बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.