बूची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में रेलवे की ओर से उतरेंगे बलिया के ईशान गोयल

बलिया : जिले के खेल प्रेमियों के लिए गर्व का अवसर है। रसड़ा तहसील के कुरेम (कोटिया) गाँव के होनहार क्रिकेटर ईशान गोयल का चयन भारतीय रेलवे की टीम में हुआ है। वह चेन्नई में 18 अगस्त से 9 सितंबर तक होने वाले प्रतिष्ठित अखिल भारतीय बूची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में रेलवे का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में रेलवे सहित देशभर की 11 टीमों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

ईशान गोयल ने पिछले वर्ष कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया था। उनके लगातार अच्छे खेल और मेहनत को देखते हुए रेलवे ने उन्हें इस बड़ी प्रतियोगिता के लिए मौका दिया है। चयन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ईशान ने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय वे अपने कोच श्री कृष्णकांत उपाध्याय (पूर्व आईपीएल खिलाड़ी) को देते हैं, जिन्होंने हमेशा उनका मार्गदर्शन और हौसला बढ़ाया।

यह भी पढ़े - Kannauj News: कन्नौज में करंट लगने से लाइनमैन की मौत, शव रखकर हंगामा, पुलिस से भिड़े परिजन

इस टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, विजय शंकर और सरफराज खान जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी मैदान में उतरेंगे। ऐसे सितारों के बीच ईशान का खेल देखना बलिया वासियों के लिए गर्व की बात होगी। स्थानीय खेल प्रेमियों का मानना है कि ईशान की यह उपलब्धि जिले के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और आने वाले समय में वह बलिया का नाम और ऊँचाई पर ले जाएंगे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.