Bulandshahr News: आत्महत्या से पहले युवक ने बनाया वीडियो, पत्नी और परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप

बुलंदशहर। जिले के खुर्जा नगर क्षेत्र में एक युवक ने कथित पारिवारिक कलह से परेशान होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर पत्नी और उसके परिवार वालों पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि 15 अगस्त की शाम करीब पांच बजे नेहरूपुर मोहल्ले निवासी सोहित (29 वर्ष) ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना मिलते ही थाना खुर्जा नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़े - बलिया : 61 लाख रुपये के खाद्यान्न घोटाले में कोटेदार गिरफ्तार

पुलिस जांच में सामने आया कि दो साल पहले सोहित की शादी क्षेत्र की ही युवती तमन्ना से हुई थी। आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो में सोहित ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का बुआ के बेटे के साथ अवैध संबंध है और इसी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान था।

मृतक के भाई रोहित की तहरीर पर 16 अगस्त को खुर्जा नगर थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं मृतक की बहन पूजा ने बताया कि भाई ने मौत से ठीक पहले वीडियो बनाकर पूरा सच सामने रखा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.