Lakhimpur Kheri News : मिर्गी से पीड़ित युवक का शव नहर में मिला, क्षेत्र में सनसनी

लखीमपुर खीरी : थाना मढ़िया क्षेत्र के कस्ता-सीतापुर रोड स्थित तिलक मैरिज लॉन के पास रविवार सुबह नहर में एक युवक का शव उतराता मिला। शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने मृतक की पहचान सीतापुर जनपद के इमलिया थाना क्षेत्र के डल्लूपुर निवासी तौले राम के पुत्र राजू (25) के रूप में की है। परिजनों ने बताया कि राजू को अक्सर मिर्गी के दौरे पड़ते थे। शनिवार शाम वह घर से बिना बताए निकल गया था, जिसके बाद रविवार को उसका शव नहर में मिला।

यह भी पढ़े - Ballia News: दादी की जान बचाने में पोते ने गंवाई अपनी जिंदगी, सांप के डंसने से मासूम की मौत

थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.