Ballia News: हथियार के साथ फोटो वायरल होने पर महिला गिरफ्तार, पिस्टल और सात कारतूस बरामद

बलिया। सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल करना एक महिला को भारी पड़ गया। पुलिस ने छापेमारी कर महिला को गिरफ्तार कर उसके कमरे से पिस्टल और सात जिंदा कारतूस बरामद किए। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

जानकारी के मुताबिक, बक्सर शहर के सोहनीपट्टी मोहल्ले में रहने वाली नेहा उर्फ हिना नाम की महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वह हाथ में पिस्टल लिए दिखाई दे रही थी। तस्वीर वायरल होने की सूचना पुलिस तक पहुंची, जिसके बाद टाउन थाने की टीम सक्रिय हुई और छापेमारी की कार्रवाई की।

यह भी पढ़े - देश के बंटवारे के दर्द और बलिदान की याद में मनाया गया ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’

छापे के दौरान पुलिस ने नेहा के कमरे से पिस्टल और सात कारतूस बरामद किए। साथ ही महिला को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में नेहा ने बताया कि वह किराए के मकान में रहती है और यह हथियार उसके एक पुरुष मित्र ने उसे दिया था।

पुलिस के अनुसार नेहा शादीशुदा है, लेकिन पति से अलग रहती है। फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.