Rampur News: चलती ट्रेन से गिरने से युवक की मौत, परिवार में पसरा मातम

रामपुर। शहजादनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को चलती ट्रेन से गिरकर 18 वर्षीय युवक मनीष कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। बुधवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, जिसके बाद परिवार शव लेकर रवाना हो गया।

मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला मनीष कुमार उदयपुर में रहकर टाइल्स मिस्त्री का काम करता था। कुछ दिन पहले वह छुट्टियों में घर गया था। मंगलवार को वह अपने साथियों के साथ न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस से वापस उदयपुर लौट रहा था। शहजादनगर थाना क्षेत्र में ट्रेन के भीतर अचानक उसे उल्टी की शिकायत हुई, जिसके चलते वह गेट के पास खड़ा हो गया। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन से नीचे गिर पड़ा।

यह भी पढ़े - बलिया पुलिस का सख्त एक्शन : गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 84 BNSS के तहत कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े और युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उसे बचाया नहीं जा सका। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

आरपीएफ इंचार्ज शिखा मलिक ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.