Prayagraj News: संगम में डुबकी लगाई अखिलेश यादव ने, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कसा तंज, जानिए पूरा मामला

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को प्रयागराज पहुंचकर संगम में पवित्र स्नान किया। इस मौके पर उन्होंने ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया और महाकुंभ मेले में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चुटकी लेते हुए कहा, "देर आए दुरुस्त आए।"

संगम स्नान और अखिलेश यादव का संदेश

अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर संगम में 11 डुबकी लगाई और कहा, "त्रिवेणी संगम हमें एकता और सहनशीलता का संदेश देता है। भगवान से प्रार्थना है कि देश में सौहार्द और सद्भाव बना रहे।" अखिलेश ने यह भी कहा कि महाकुंभ एक महान आयोजन है, जहां बिना किसी प्रचार के लोग अपनी व्यक्तिगत आस्था से खिंचे चले आते हैं।

यह भी पढ़े - Shahjahanpur News: डीजे पर डांस को लेकर हुआ विवाद, बारात लौटी तो दूल्हे को मनाकर कराई शादी

भाजपा के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "भाजपा वाले इसे अब तक का सबसे अच्छा कुंभ बता रहे हैं। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि सहनशीलता के साथ स्नान करें, क्योंकि लोग यहां पुण्य और दान के लिए आते हैं, न कि 'वाटर स्पोर्ट्स' के लिए।"

केशव मौर्य का तंज

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश यादव के संगम स्नान पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, "देर आए, दुरुस्त आए। उम्मीद है कि अब आस्था को चोट पहुंचाने वाले बयानों से बचेंगे। महाकुंभ की विशेषता ही अनेकता में एकता है। सपाई और कांग्रेसी अगर अब भी इसे लेकर मानसिकता सुधार लें, तो बेहतर होगा।"

मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण

संगम स्नान के बाद अखिलेश यादव ने महाकुंभ मेले में एक शिविर में स्थापित अपने पिता और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

शंकराचार्य का आशीर्वाद और गोवंश संरक्षण पर चर्चा

अखिलेश यादव ने ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से मुलाकात की। शंकराचार्य ने उन्हें रुद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंट किया। इस दौरान उन्होंने देसी गोवंश के संरक्षण और संवर्धन की आवश्यकता पर जोर दिया, जिसे अखिलेश ने सहर्ष स्वीकार किया।

अखिलेश का सोशल मीडिया संदेश

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, "महाकुंभ के पावन अवसर पर संगम में एक डुबकी मां त्रिवेणी को प्रणाम की, एक डुबकी आत्म-ध्यान की, एक डुबकी सर्व कल्याण की, एक डुबकी सबके उत्थान की, एक डुबकी देश के निर्माण की और एक डुबकी एकता के पैगाम की।"

पिछले स्नान का जिक्र

गौरतलब है कि इससे पहले 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर अखिलेश यादव ने हरिद्वार में गंगा स्नान किया था। उन्होंने कहा था कि वे धार्मिक आयोजनों में आस्था और दान दोनों के लिए जाते हैं। 2019 के अर्धकुंभ में भी उन्होंने संगम में स्नान किया था।

संगम में अखिलेश यादव के स्नान और शंकराचार्य से मुलाकात ने सियासी हलकों में चर्चा का विषय बना दिया है। जहां अखिलेश इसे आस्था और एकता का संदेश बता रहे हैं, वहीं डिप्टी सीएम केशव मौर्य इसे तंज कसने का मौका मान रहे हैं। महाकुंभ में इस प्रकार की घटनाएं राजनीति और धार्मिकता के अद्भुत संगम का प्रमाण देती हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.