पीलीभीत : माध्यमिक स्कूल का टाइम टेबल बदला, अब सर्दी में नहीं होना पड़ेगा परेशान, आदेश लागू.. शिक्षक भी कर रहे थे मांग

पीलीभीत:  कड़ाके की सर्दी और शीतलहर से परेशान शिक्षकों ने स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय बदलने की मांग कर  रहे थे। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन भी दिया था। जिस पर शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों ने संज्ञान  लेते हुए ठंड में सात जनवरी समय परिवर्तन किया है। अब नए समय के अनुसार कक्षाएं सुबह 10 बजे से ढाई बजे तक संचालित की जाएगी।

शीतलहर का प्रकोप देखते हुए शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों का अवकाश घोषित कर दिया था। 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक का अवकाश घोषित कर दिया था। जिस वजह से बेसिक शिक्षा के स्कूलों में राहत है। लेकिन माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में अभी अवकाश लागू नहीं किया गया है। हाल में ही बोर्ड की परीक्षाओं का संचालन होना है। जिसकी तैयारियां पूरी कराई जा रही है। अभी तक ग्रीष्मकालीन पैर्टन पर ही कक्षाओं का संचालन हो रहा था।

यह भी पढ़े - उन्नाव : प्राथमिक विद्यालय में हंगामा, रसोइयों और सहायक अध्यापिका में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

स्कूलों का समय बदलने के लिए कई दिनों से मांग चल रही थी। जिसको लेकर अब सात जनवरी से नया समय निर्धारित कर दिया गया है। तय समय के अनुरूप सुबह दस बजे से ढाई बजे तक कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। इसकी जानकारी समस्त प्रधानाचार्यों को दे दी गई है। डीआईओएस गिरजेश कुमार चौधरी ने बताया कि नए आदेश लागू कर दिया गया है। सभी को निर्देश दिए गए हैं कि अब निर्धारित समय में स्कूल खुलेंगे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.