Moradabad: सीएम योगी ने SIR की प्रगति की समीक्षा, निर्देश दिए, किसी भी वैध मतदाता का नाम न काटा जाए

मुरादाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सर्किट हाउस सभागार में मंडल के जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक की। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) फार्म भरने की स्थिति की जानकारी लेकर आयोग के गाइडलाइंस के अनुसार सभी मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरवाने का निर्देश दिया। कहा कि किसी वैध मतदाता का नाम सूची से नहीं कटना चाहिए। उन्होंने विकास कार्यों की प्रगति व आगे प्रस्तावित कार्यों की फीडबैक ली।

अधिकारियों ने रविवार रात से ही मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी शुरू कर दी। रात में ही सर्किट हाउस आने वाले रास्ते की सफाई, डिवाइडरों को रंगरोगन कर चमकाया जाने लगा। सर्किट हाउस में उनके हेलीकाप्टर उतरने के लिए हेलीपैड बनाया गया। सोमवार सुबह से ही अधिकारियों की गाड़ियां हूटर बजाते हुए सड़कों पर दौड़ती रहीं। दिन में 11:19 बजे हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस के सभागार में बैठक शुरू की। अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ उन्होंने अलग-अलग बैठक कर विकास कार्यों की प्रगति व एसआईआर फार्म भरवाने के बारे में जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों से जानकारी लेकर निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाएं और पारदर्शिता के साथ इसे समय पर पूरा कराएं। साथ ही किसी वैध मतदाता का सूची से नाम न कटने पाए। एसआईआर कार्य के प्रति पूरी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़े - GNM छात्रा की निजी तस्वीरें वायरल, मंगेतर ने तोड़ा रिश्ता, पुलिस जांच जारी

बैठक में राज्यमंत्री गुलाब देवी, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, मुरादाबाद के जिला प्रभारी राजेश यादव, जिलाध्यक्ष आकाश पाल, विधायक रितेश गुप्ता, विधायक रामवीर सिंह, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त व गोपाल अंजान, अमरोहा से विधायक राजीव तरारा, रामपुर के विधायक आकाश सक्सेना, एमएलसी हरिसिंह ढिल्लो, मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, एडीजी बरेली, डीआईजी मुनिराज जी व मंडल के सभी जिलाधिकारी, नगर आयुक्त के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अचानक आए कार्यक्रम से आखिरी समय तक अटकी रहीं अधिकारियों की सांसें
रविवार की शाम अचानक आए कार्यक्रम के चलते अधिकारियों के चेहरे पर हवाई उड़ने लगी थीं। आनन फानन में सर्किट हाउस में अधिकारियों ने सुरक्षा व बैठक कराने के लिए जरूरी प्रबंध करने शुरू कर दिए। हेलीपैड बनाने के साथ ही सर्किट हाउस के रास्ते पर जगह-जगह सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए। सर्किट हाउस गेट को अभेद किला बनाकर मीडिया कर्मियों को गेट पर रोक दिया गया। अधिकारियों की सांसें मुख्यमंत्री के बैठक को लेकर आखिरी समय तक अटकी रहीं। सर्किट हाउस में 11:19 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा। हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल के अनुसार स्वागत किया गया। जिसके बाद वह तेज कदमों से सर्किट हाउस सभागार की ओर बढ़ गए। सवा घंटे तक जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक चली। इस दौरान सर्किट हाउस के अंदर व बाहर रहा सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के अलावा सूचना विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी बाहर रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया में प्रधानाध्यापिका के खिलाफ शिकायत, शिक्षिका, ग्राम प्रधान और अभिभावकों ने संयुक्त रूप से सौंपा पत्र बलिया में प्रधानाध्यापिका के खिलाफ शिकायत, शिक्षिका, ग्राम प्रधान और अभिभावकों ने संयुक्त रूप से सौंपा पत्र
बांसडीह, बलिया : शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के प्राथमिक विद्यालय (गंगौली) केवरा की सहायक अध्यापिका, प्रधान व स्कूल के अभिभावकों ने...
Indigo Airlines: मुंबई की फ्लाइट संचालित, हैदराबाद और दिल्ली की उड़ानें रद्द, कानपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जताया विरोध, किराया लौटाया गया
कानपुर दौरे पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कई कार्यक्रमों में की शिरकत, SIR अभियान पर हुई विस्तृत चर्चा
Moradabad: सीएम योगी ने SIR की प्रगति की समीक्षा, निर्देश दिए, किसी भी वैध मतदाता का नाम न काटा जाए
गोंडा में सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां पूरी, 511 जोड़ों का होगा विवाह, बायोमैट्रिक पहचान के बाद मिलेगी एंट्री
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.