गोली मारकर भाजपा नेता की हत्या, लड़ चुके थे ब्लॉक प्रमुख का चुनाव

मुरादाबाद। नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में गुरुवार की शाम छह बजे के करीब भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं असमोली ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी रहे अनुज चौधरी (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

मुरादाबाद। नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में गुरुवार की शाम छह बजे के करीब भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं असमोली ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी रहे अनुज चौधरी (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया। बाइक सवार बदमाशों ने उस समय घटना को अंजाम दिया, जब अनुज चौधरी अपने दोस्त के साथ सोसायटी में ही सड़क पर टहल रहे थे। उनका गनर और स्टाफ फ्लैट में मौजूद था। परिजनों ने ब्लाक प्रमुख संतोष देवी के पति प्रभाकर , बेटा अनिकेत और उनके दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संभल के नेकपुर मुख्यतार पुर के मूल निवासी अनुज पांच साल पहले शहर के पार्श्वनाथ अपार्टमेंट में फ्लैट लेकर रहने लगे थे। उन्हें दो सरकारी गनर मिले थे। उनके साथ निजी गनर भी रहते थे। गुरुवार शाम को वह फ्लैट से निकलकर जैसे ही कालोनी परिसर में आए। हमलावरों ने गोली बरसानी शुरू कर दीं। अनुज के गनर व कालोनीवासी बाहर आए, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। भाजपा नेता की मौत हो गई थी। मृदुभाषी व मिलनसार प्रवृति के धनी अनुज चौधरी हर किसी सुख-दुख में सदैव तत्पर पर रहते थे। उनकी हत्या से चहुंओर शोक की लहर है। 

यह भी पढ़े - मुरादाबाद में वायु प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता, कांशीराम नगर और जिगर कॉलोनी में AQI 200 पार

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.