- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- UP News: राष्ट्रीय जम्बूरी में रविवार से जुटेंगे देश-विदेश के स्काउट्स व गाइड्स
UP News: राष्ट्रीय जम्बूरी में रविवार से जुटेंगे देश-विदेश के स्काउट्स व गाइड्स
लखनऊ। भारत स्काउट्स और गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को लखनऊ में होने जा रहा है। 61 साल बाद यह भव्य डायमंड जुबली जम्बूरी 23 से 29 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। आने वाले सात दिनों तक राजधानी लखनऊ स्काउट्स और गाइड्स के वैश्विक मिलन स्थल के रूप में चमकेगा।
पहले दिन की प्रमुख गतिविधियाँ
रविवार 23 नवंबर को सुबह 10 बजे से विभिन्न राज्यों से आए हजारों स्काउट्स और गाइड्स के पंजीकरण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद कलर पार्टी और बैंड चयन के बाद उद्घाटन समारोह की रिहर्सल संपन्न कराई जाएगी। दोपहर 2:15 से 2:30 बजे तक लंच ब्रेक निर्धारित है। इसके बाद फिर से रिहर्सल आयोजित होगी।
शाम 5:30 बजे ग्रुप लीडर्स बैठक में दिनभर के कार्यक्रम की समीक्षा और आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक के उपरांत विंगवार प्रतियोगिताओं का आरंभ होगा, जिसमें स्काउट्स अपनी प्रतिभा और नवाचार क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।
6:30 बजे जम्बूरी स्टाफ और उप-कैंप प्रमुखों की बैठक होगी। रात्रि 7:30 बजे भोजन के उपरांत 8:30 बजे कैंप फायर के आयोजन में उत्साह और मनोरंजन का माहौल बनेगा। दिन का समापन रात्रि 10 बजे लाइट्स ऑफ के साथ होगा।
जम्बूरी अस्पताल व ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभ
पहले दिन दोपहर 1 बजे जम्बूरी अस्पताल और रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया जाएगा। इसमें सभी स्काउट्स और गाइड्स की सहभागिता रहेगी। स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से स्काउट्स सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देंगे।
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की राष्ट्रीय जम्बूरी केवल कौशल सीखने का मंच नहीं, बल्कि नेतृत्व, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सेवा के मूल्यों को आत्मसात कराने का अवसर भी है। “सशक्त युवा, विकसित भारत” थीम के साथ यह आयोजन युवाओं में एकता, मित्रता और राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूत करेगा।
19वां राष्ट्रीय जम्बूरी भारतीय संस्कृति और सामाजिक विविधता को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने वाला एक महत्वपूर्ण और गौरवशाली आयोजन है।
