कृषि मंत्री ने दिया निर्देश, रबी फसलों की समय से बुवाई से बढ़ेगी किसान की आय

लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि रबी सीजन में समयानुसार बुवाई किसानों के लिए अधिक उत्पादन और बेहतर आमदनी का प्रमुख माध्यम है। योगी सरकार किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज रियायती दरों पर उपलब्ध करा रही है, जिससे गेहूँ, चना, मसूर, मटर तथा सरसों जैसी मुख्य फसलों की उपज में बढ़ोतरी सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने बताया कि कृषि विभाग इस बात पर विशेष ध्यान दे रहा है कि प्रत्येक किसान को बिना किसी दिक्कत के समय पर प्रमाणित बीज मिल सके। शनिवार को बीज उपलब्धता और वितरण की समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जिलों में प्रमाणित बीज की पर्याप्त आपूर्ति बनी रहे।

यह भी पढ़े - Ballia News : 20 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला, 12,500 से 35,000 तक वेतन—जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया

मंत्री शाही ने कहा कि विभागीय अध्ययनों से यह स्पष्ट है कि समय पर की गई रोपाई से फसलों की वृद्धि बेहतर होती है और उत्पादन में उल्लेखनीय सुधार देखा जाता है। देर से बुवाई करने पर रोज़ाना उपज में कमी का जोखिम रहता है, जबकि समयबद्ध कृषि कार्य से खेती अधिक लाभकारी बनती है और किसानों की मेहनत का पूरा मूल्य मिलता है।

उन्होंने प्रदेश के अन्नदाताओं से अपील की कि योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की दिशा में सतत कार्यरत है, इसलिए सभी किसान 30 नवंबर 2025 से पहले अपने नज़दीकी विक्रय केंद्र से अनुदानित बीज प्राप्त कर बुवाई पूरी कर लें। इससे न केवल उत्पादन और लाभ बढ़ेगा, बल्कि खाद्यान्न के क्षेत्र में प्रदेश की प्रगति में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।

समीक्षा बैठक में कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र, विशेष सचिव ओ.पी. वर्मा, कृषि निदेशक पंकज त्रिपाठी, बीज विकास निगम के निदेशक पीयूष शर्मा, अपर निदेशक (बीज एवं प्रक्षेत्र) अनिल पाठक तथा संयुक्त निदेशक (उर्वरक) आशुतोष मिश्रा भी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.