- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: शिक्षकों के विलंबित वेतन मुद्दे पर सांसद नीरज शेखर और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की त्व...
Ballia News: शिक्षकों के विलंबित वेतन मुद्दे पर सांसद नीरज शेखर और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की त्वरित पहल
बलिया। बेसिक शिक्षकों के सितंबर 2025 से लंबित वेतन प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बलिया सांसद नीरज शेखर और उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को बीएसए कार्यालय पहुंचकर विस्तृत जानकारी हासिल की। दोनों जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से तत्काल बात कर समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बीएसए कार्यालय में शिक्षकों से बातचीत के दौरान सांसद और मंत्री ने वेतन भुगतान से जुड़े सभी बकाया मामलों को स्थायी रूप से निस्तारित करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी शिक्षकों का रोका गया वेतन बहुत जल्द उनके खाते में भेज दिया जाएगा।
बैठक के दौरान शिक्षक प्रतिनिधियों ने जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से उन्हें बड़ी राहत मिली है।
इस अवसर पर उमेश सिंह, उपेन्द्र कुमार सिंह, पंकज सिंह, महेश सिंह, जुबेर अहमद, संतोष तिवारी, राधव सिंह, सुनील सिंह, धर्मवीर सिंह, किरण भारती, जयप्रकाश सिंह, ओम प्रकाश यादव, सुधीर कुमार सिंह, धीरेंद्र राय, मनोज कुमार शर्मा, प्रशांत पांडे, प्रशांत सिंह, नकुल चौबे, आशीष सिंह, अंकुर उपाध्याय सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
