- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- यूपी में एक करोड़ ‘लखपति दीदी’ तैयार करने का लक्ष्य, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिए कड़े नि...
यूपी में एक करोड़ ‘लखपति दीदी’ तैयार करने का लक्ष्य, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिए कड़े निर्देश
लखनऊ। प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को नई ऊंचाई देने के उद्देश्य से यूपी सरकार ने एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग को एक करोड़ ‘लखपति दीदी’ तैयार करने के मिशन को तेज गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
ग्राम्य विकास विभाग की उच्चस्तरीय बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिला व ब्लॉक मिशन प्रबंधकों की एक कार्यशाला आयोजित की जाए, जिसमें समूह गठन के स्पष्ट लक्ष्य तय हों। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो अधिकारी निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं करेंगे, उनका मानदेय रोका जाएगा।
बैठक में महानिदेशक राज्य ग्राम्य विकास संस्थान एल. वेंकटेश्वर लू, प्रमुख सचिव सौरभ बाबू, आयुक्त जी.एस. प्रियदर्शी, विशेष सचिव जयनाथ यादव, निदेशक ग्रामीण अभियंत्रण विभाग इशम सिंह तथा अपर आयुक्त मनरेगा अमनदीप डुली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
