भारतीय सेना का ‘राम प्रहार’ युद्धाभ्यास, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कटियार बोले: दुश्मन ने गलती की, तो जवाब पहले से अधिक कड़ा होगा

नई दिल्ली: भारतीय सेना के जवान हरिद्वार के दुर्गम इलाकों में युद्धाभ्यास कर रहे हैं। पश्चिमी कमान द्वारा आयोजित 'राम प्रहार' नाम के इस अभ्यास का मकसद पहाड़ी इलाकों में सेना की लड़ने की क्षमता, तकनीकी हुनर और तालमेल को और मजबूत करना है। इस बड़े अभ्यास में पहाड़ी युद्ध लड़ने वाली टुकड़ियां, स्पेशल फोर्स, टैंक जैसी गाड़ियां, तोपें, इंजीनियरिंग टीम, हेलिकॉप्टर और संचार यूनिट्स सब मिलकर हिस्सा ले रहे हैं। इस युद्धाभ्यास के बीच लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कटियार ने एक बार फिर से पाकिस्तान को चेतावनी जारी की है। उन्होंने भारत की मंशा साफ कर दी है

क्या कहा लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कटियार ने?

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कटियार ने कहा कि हमारा नेतृत्व पहले ही यह बता चुका है और मैं दोहराता हूं कि यदि दुश्मन अब किसी तरह की दुस्साहस या उकसावे वाला काम करता है तो पहले से कहीं ज्यादा कड़ा जवाब दिया जाएगा। ये तैयारियां इसी उद्देश्य से की जा रही है। बता दें कि कटियार इससे पहले भी पाकिस्तान को चेता चुके हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर-2 तक की बात कह डाली थी।

यह भी पढ़े - Jodhpur News: ट्रेलर और टेंपो ट्रैवलर की भीषण भिड़ंत, 3 की मौत, दर्जन भर घायल, रामदेवरा दर्शन को जा रहे थे श्रद्धालु

क्या है युद्धाभ्यास राम प्रहार

इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य वास्तविक युद्ध जैसे हालात में सेना की तेजी से प्रतिक्रिया देने की क्षमता, विभिन्न सैन्य टुकड़ियों के बीच तालमेल, लॉजिस्टिक सपोर्ट यानी सामान पहुंचाने की व्यवस्था और नई तकनीकों के एक साथ इस्तेमाल का परीक्षण करना है। अभ्यास में ड्रोन से निगरानी, रात में देखने की क्षमता, सैटेलाइट से संचार, आधुनिक हथियार और AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाले सामरिक विश्लेषण साधनों का भी इस्तेमाल किया गया।

इस अभ्यास का उद्देश्य दुर्गम क्षेत्रों में चुनौती को पार करना है

इस अभ्यास में पैदल सेना, तोपखाना, आर्मी एविएशन, इंजीनियर्स और सिग्नल कोर जैसी सेना की विभिन्न शाखाओं ने मिलकर काम करने का खूब अभ्यास किया। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मुश्किल जगहों पर भी सटीक निशाना लगाया जा सके और सेना के अधिकारी तुरंत सही फैसले ले सकें।

खबरें और भी हैं

Latest News

भारतीय सेना का ‘राम प्रहार’ युद्धाभ्यास, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कटियार बोले: दुश्मन ने गलती की, तो जवाब पहले से अधिक कड़ा होगा भारतीय सेना का ‘राम प्रहार’ युद्धाभ्यास, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कटियार बोले: दुश्मन ने गलती की, तो जवाब पहले से अधिक कड़ा होगा
नई दिल्ली: भारतीय सेना के जवान हरिद्वार के दुर्गम इलाकों में युद्धाभ्यास कर रहे हैं। पश्चिमी कमान द्वारा आयोजित 'राम...
Ballia News: शिक्षकों के विलंबित वेतन मुद्दे पर सांसद नीरज शेखर और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की त्वरित पहल
Ballia Breaking: खंडहर मकान में मिला 22 वर्षीय युवक का शव, हत्या की आशंका गहराई
UP News: सैफनी में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की, 7 घंटे बाद आरोपी गिरफ्तार
आज का राशिफल 23 नवंबर 2025: कैसा रहेगा आज का रविवार, पढ़ें दैनिक राशिफल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.