- Hindi News
- UP Crime News
- UP News: सैफनी में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की, 7 घंटे बाद आरोपी गिरफ्तार
UP News: सैफनी में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की, 7 घंटे बाद आरोपी गिरफ्तार
सैफनी। शनिवार को सैफनी थाना क्षेत्र के रायपुर मझरा गांव में पति ने पत्नी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी रामवीर तमंचा लेकर घर से भागा और गांव की छत पर चढ़कर पुलिस को ललकारता रहा। करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
बच्चों और पिता पर भी हमला करने की कोशिश
शोकाकुल बसंती के अनुसार, पत्नी को गोली मारने के बाद आरोपी ने अपने बड़े बेटे ऋषि को भी निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन उसके पिता रामबहादुर ने पोते को बचा लिया। इससे गुस्साए रामवीर ने अपने पिता पर भी तमंचा तान दिया। ग्रामीणों को आते देख आरोपी जंगल की तरफ भागा और पीछा करने वालों को डराने के लिए हवाई फायरिंग की।
छत पर चढ़कर पुलिस को दी खुली चुनौती
कुछ देर बाद रामवीर पास के लोधोवाला मझरा गांव में एक मकान की छत पर चढ़ गया और पुलिस को लगातार चुनौती देता रहा। एएसपी अनुराग सिंह, सीओ हर्षिता सिंह और थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ आरोपी को समझाने में जुटे रहे।
शीला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि पति-पत्नी में विवाद के चलते घटना हुई। आरोपी रामवीर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
मां की आंखों के सामने बेटी की हत्या, परिवार में मातम
बसंती ने बताया कि उनकी बेटी शीला की 13-14 साल पहले रामवीर से लव मैरिज हुई थी। तीन बच्चे — आरुषि (10), ऋषि (9) और शिवकांत (6) — हैं। घटना के समय वह खुद मौके पर मौजूद थीं और देखते ही देखते उनकी बेटी खत्म हो गई।
बच्चों में दहशत — मां और पिता दोनों का साया छिना
मां के लहूलुहान शव को देखकर बच्चे दहशत में हैं। बार-बार रोते हुए मां को याद कर रहे हैं। पिता के जेल जाने से उनके सर से एक और सहारा भी छिन गया है। बच्चों को बिलखता देख ग्रामीण भावुक हो उठे।
बहन के समझाने पर सरेंडर
सात घंटे के प्रयास के बाद जब पुलिस उसे नीचे नहीं उतार सकी, तभी आरोपी की बहन अनोखी मौके पर पहुँची। बहन के समझाने पर आरोपी अंततः हथियार के साथ नीचे उतरा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
